नमस्कार दोस्तों बहुत दिनों बाद आज एक नयी कविता पोस्ट कर रही हु जी मुझे मेरे पुराने नोट्स खोजते हुए मिली है
ज़िन्दगी के कितने रास्ते वीराने होते है
जहाँ भी देखो वहां सिर्फ बेगाने होते है
गम तो ये है की बनके, दोस्त वो आते है
कमबख्त बेवफा भी, वफ़ा के बहाने होते है
हर रोज़ डूबी होती है शराब में कितनी ही जिंदगियां,
जाने कितने टूटे हुए साकी, तेरे पैमाने होते है
बस नाम ही सुनते है हीर राँझा ओ शिरी फरहाद,
ऐसी मिसालों को देखे, अब ज़माने होते है
सदा लेने का ही नाम तो ज़िन्दगी नहीं यारो,
कितने है क़र्ज़ हमपे, जो हमे चुकाने होते है
©2009 दीप्ती
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
oye.. yaar tussi to dl khush kar ditta.... sorry yaar kafi late padi... but again its lovely and lively like u
ReplyDeleteदीप्ती,
ReplyDeleteबहुच अच्छी और मधुर रचना है...